क्षेत्रीय
30-Apr-2025


रायपुर,(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने राजधानी शहर रायपुर के निवासी समस्त क्षेत्रों में कार्य सेवा दे रहे सभी श्रमवीर बहनों और भाइयों सहित सभी राजधानीवासियों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस दिनांक 1 मई 2025 गुरूवार के अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए श्रमवीरों सहित सभी नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु और रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, हरित, विकसित और सुव्यवस्थित नगर बनाने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने हेतु परमपिता परमेश्वर के दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की है. महापौर और सभापति ने कहा कि दिनांक 1 मई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का विशेष अवसर होता है, जब सम्पूर्ण विश्व में सभी क्षेत्रों में कार्य और सेवा दे रहे समस्त श्रमवीर बहनों और भाइयों की सेवाओं और कार्यों का सम्मान करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर होता है, जो जीवन में श्रमेव जयते के सिद्धान्त का अनुसरण करके सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त करने का अवसर होता है. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर में सफाई कार्यों को क्रियान्वयन करने महत्वपूर्ण योगदान शहर को साफ बनाये रखने प्रतिदिन नियमित देने वाले सभी सफाई कामगारों सहित नगर विकास और निर्माण कार्यों को राजधानी में निरन्तर गतिमान रखने महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सभी श्रमवीरों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस दिनांक 1 मई के सुअवसर पर अग्रिम हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी है। नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रायपुर नगर के हित में स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर मोबाइल पर स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील की है। सत्यप्रकाश/किसुन/30 अप्रैल 2025