दुर्ग(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने निर्णायक प्रहार करने की अपील की है। इन कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पाकिस्तान में बैठकर आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने वाले संगठनों और उनके आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने एक 100 फीट लंबी पेंटिंग भी बनाई है, जिसमें देशभर के नागरिकों के हस्ताक्षर शामिल किए गए हैं, जो इस अभियान में उनके समर्थन का प्रतीक हैं। ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के प्रथम बोर्ड मेम्बर डॉ. अंकुश देवांगन, वरिष्ठ रंगकर्मी विजय शर्मा और अन्य कलाकारों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। कलाकारों का कहना है कि कश्मीर के लोग अब आतंकवाद से उकता चुके हैं और वे अमन-चैन से जीना चाहते हैं। इस मामले में देशभर में अभूतपूर्व एकता देखने को मिली है, और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की सरकार की क्षमता पर विश्वास जताया गया है। भिलाई, दुर्ग, खैरागढ़ के नामचीन कलाकारों ने सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ परिसर में इस पेंटिंग का निर्माण किया, जिसे सांसद विजय बघेल ने देखा और कहा कि आतंकी चाहे पाताल में भी छुप जाएं, उन्हें ढूंढकर मारा जाएगा।यह पेंटिंग कश्मीर घाटी में बढ़ते शांति के प्रतीक के रूप में बनाई गई है, जहां अब करोड़ों पर्यटक घूमने आ रहे हैं, और कश्मीर की जीडीपी में वृद्धि हुई है। कलाकारों ने सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि इस समय हमें एकजुट होकर शांति और धैर्य बनाए रखना चाहिए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 अप्रैल 2025