क्षेत्रीय
30-Apr-2025


दुर्ग(ईएमएस)। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब ड्राइवरों का अलकोहल टेस्ट कर रही है और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटा चालान काट रही है। पिछले 27 दिनों में 103 ऐसे चालकों को पकड़ा गया है, जिन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाई। एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। प्रत्येक शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर 10 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है, जिसके बाद अब तक कुल 10 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। ऋचा मिश्रा ने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण शराब पीकर वाहन चलाना है, इसलिए रात्रि के समय विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस अभियान के तहत शाम 6 बजे से देर रात तक जिले के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 अप्रैल 2025