क्षेत्रीय
30-Apr-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र स्थित संजयनगर में एक और चाकूबाजी की वारदात सामने आई है, जिसमें आदतन बदमाश राहुल सिंग पर दो अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया। यह घटना सुबह 11 बजे के आसपास हुई, जब राहुल पर चाकू से कई वार किए गए। राहुल हाल ही में जेल से छूटकर आया था और अपराध की दुनिया में उसका नाम चर्चित था। घटना के बाद घायल राहुल को खून से सना देख परिजन तुरंत उसे सुपेला के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। सुपेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम काम कर रही है और जैसे ही आरोपी पकड़ में आता है, घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी। उल्लेखनीय है कि पीड़ित राहुल पहले भी हत्या के आरोपी रह चुका है और जमानत पर बाहर था। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 अप्रैल 2025