क्षेत्रीय
30-Apr-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पूरे देश में मिसाल कायम कर दी है। वक्फ संपत्तियों का किराया अब पूरी तरह ऑनलाइन वसूला जाएगा, और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड देश का पहला डिजिटल किराया वसूली वाला बोर्ड बन गया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस क्रांतिकारी निर्णय की घोषणा करते हुए कहा अब बिचौलियों का खेल खत्म! हर मस्जिद का खाता ऑनलाइन, और हर किराया सीधा बोर्ड तक। डॉ. राज ने बताया कि इस डिजिटल व्यवस्था के तहत प्रदेश के सभी जिलों की मस्जिदों के बैंक खाते ऑनलाइन खुलवाए गए हैं। अब हर किरायेदार को यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि किराया कैसे जमा करना है, और इन पैसों का उपयोग किन ज़रूरतमंद कार्यों में होगा, इसकी भी पारदर्शिता रखी जाएगी। बता दे कि अब तक छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड को सालभर में महज 5 लाख रुपये किराया मिलता था। लेकिन अब ऑनलाइन ट्रैकिंग और सीधी जमा प्रणाली से सैकड़ों करोड़ रुपये तक की आमदनी की संभावना जताई जा रही है। डॉ. सलीम राज ने स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड की आमदनी जैसे-जैसे बढ़ेगी, इसका सीधा असर गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान पर पड़ेगा। ये सिर्फ एक तकनीकी बदलाव नहीं, एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 अप्रैल 2025