कटनी(ईएमएस) लोगों के मध्य हथियार लेकर दहशत फैलाने वाले युवक पर थाना बाकल पुलिस ने गिरफ़्तार कर त्वरित कार्यवाही की है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल द्वारा महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम पटोरी खुर्द में हथियार (फरसानुमा) लहराकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की अथक प्रयासों के बाद, पुलिस टीम ने आरोपी राहुल मेहतर पिता संतोष मेहतर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अमुआ (अमगवां) चौकी सलैया थाना रीठी को घातक लोहे का हथियार काटेदार गोल फर्सानूमा के साथ धर दबोचा। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। थाना प्रभारी उनि. प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने बताया कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ईएमएस-30/04/2025 (अनिल दीवान)