ग्वालियर ( ईएमएस ) | मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिष्ठित आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान एवं संवाद 18 मई रविवार को दोपहर 12:30 बजे कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम के सामने स्थित बाल भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस तारतम्य में आयोजन मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम संयोजक का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार बलराम सोनी को सौंपा गया। सह संयोजक जोगेंद्र सेन एवं विक्रम प्रजापति को बनाया गया। इसके अलावा विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। समारोह में पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग प्रचार प्रमुख डॉ. निशांत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा, प्रवीण दुबे, अभिषेक शर्मा, डॉ. प्रदीप बौहरे, दीपक तोमर, रवि उपाध्याय, कमल मिश्रा, राजेश वाधवानी; गोपाल गुप्ता, शैलेंद्र चौहान, सत्यवीर सिंह कुशवाह, नारायण पिरोनिया, मनीष मांझी, राममोहन वर्मा, शुभम चौधरी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।