वाशिंगटन (ईएमएस)। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी को खुद का बिजनेस शुरू करना था, लेकिन उन्होंने बेटी को पैसे नहीं दिए। अब सोचते हैं कि अच्छा हुआ जो मैंने ऐसा किया। उन्होंने खुलासा कर कहा कि मेरे लिए ऐसा करना मुश्किल होता और सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ। गेट्स ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी फोएबे गेट्स खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थी। बेटी ने बिना मुझसे कोई वित्तीय मदद लिए ही एक नया शॉपिंग एप लांच किया है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक गेट्स ने बताया कि उन्होंने बेटी फोएबे के कारोबार को क्यों वित्तपोषित नहीं किया। उन्होंने बताया कि ऐसा न करना एक तरह से अच्छा ही रहा। बिल ने कहा कि जब उनकी बेटी ने अपनी कंपनी शुरू करने की तैयारी की, तब मैंने सोचा, ‘ओह, अब वह आकर मुझसे पूछेगी। बिल गेट्स ने साफतौर पर कहा कि वे अपनी बेटी को वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी सहायता कुछ शर्तों के साथ आती और इससे चीजें जटिल हो जाती। अब कहता हूं कि सौभाग्य से ऐसा कभी नहीं हुआ। मुझसे पैसे मांगती तब दे देता। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने बताया कि उन्होंने फोएबे के बिजनेस को फंड क्यों नहीं किया। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी ने अपनी कंपनी शुरू करने की तैयारी की, तब उनके मन में पहला ख्याल आया कि अब वह मुझसे पैसे मांगने आएगी। मैं बेटी को पैसे दे भी देता, लेकिन फिर उसकी निगरानी करना शुरू कर देता और उसके कारोबार की हमेशा समीक्षा करता, जो शायद अच्छी सिचुएशन नहीं होती। हालांकि, अच्छा हुआ कि ऐसा नहीं हुआ और मैं चीजों को इतना जटिल करने से बच गया। फोएबे ने भी अपने बिजनेस के बारे में बताया कि मैंने कभी अपने पापा को माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत के बारे में बात करते नहीं सुना। वह ज्यादातर फाउंडेशन के बारे में बात करते थे। मुझे याद है कि मैं कंपनी शुरू करना चाहती थी और वह मुझसे पूछते थे, ‘क्या तुम सच में यह करना चाहती हो?’ फोएबे ने कहा कि वह स्कूल छोड़ना चाहती थी, तब उनके माता-पिता ने साफ कहा कि पहले पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। आशीष/ईएमएस 30 अप्रैल 2025