:: महापौर ने जताया शोक और 2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा :: इन्दौर (ईएमएस)। वार्ड 54 में आज सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई, जहाँ नगर निगम के डंपर से टकराने के कारण एक 6 वर्षीय बालिका की दुखद मृत्यु हो गई। इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिवंगत बालिका के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि नगर निगम परिवार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। महापौर ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रू. की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की। साथ ही, महापौर ने स्पष्ट किया कि यदि दुर्घटना में ड्राइवर की लापरवाही या डंपर की खराब स्थिति पाई जाती है, तो नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। :: पुराने टैंकर होंगे बंद, जीपीएस आधारित व सोलर टैंकरों का होगा संचालन :: महापौर भार्गव ने बताया कि नगर निगम द्वारा उपयोग किए जा रहे पुराने टैंकरों को चरणबद्ध रूप से हटाकर, जीपीएस व फिटनेस आधारित आधुनिक टैंकरों का संचालन किया जाएगा। बुधवार, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सुबह 8:00 बजे राजवाड़ा से मध्य इन्दौर क्षेत्र में नई ईवीआधारित कचरा गाड़ियाँ शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर सौर ऊर्जा से संचालित टैंकरों को भी शामिल किया जाएगा और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। :: गर्मियों में पानी संकट को लेकर नगर निगम की विशेष रणनीति :: महापौर भार्गव ने बताया कि इन्दौर शहर में वर्तमान में पानी की आपूर्ति 50 MLD कम है, जिससे गर्मियों में बोरिंग और कॉलोनियों में पानी का संकट उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि पानी के उपलब्ध संसाधनों के वितरण की मॉनिटरिंग रोज़ाना की जा रही है और जनता से अपील की कि अनावश्यक मोटर उपयोग बंद करें ताकि सभी तक पानी पहुँच सके। उन्होंने यह भी कहा कि जल संकट से निपटने हेतु सभी स्तरों पर प्रयास जारी हैं और जनता से सहयोग अपेक्षित है। उमेश/पीएम/29 अप्रैल 2025