राज्य
29-Apr-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सरकार ने समर्थन मूल्य पर तुअर बेचने के लिए पंजीयन कराने की तिथि और बढ़ा दी है। ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। ध्यान रहे तुअर की उपार्जन नीति के अनुसार समर्थन मूल्य 7550 रुपए प्रति क्विंटल पर इसका उपार्जन 10 अप्रैल से प्रारंभ भी हो गया है जो 10 जून तक चलेगा। पंजीयन विभिन्न समिति कार्यालयों में कियाजा रहा है। इसके अलावाकृषक एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र, सायबर कैफे एवं स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर भी किसान पंजीयन करा सकते हैं। ईएमएस / 29/04/2025