क्षेत्रीय
29-Apr-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित व्यापारियों ने आज फिरोजाबाद में पाकिस्तान का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महामंत्री धीरज पाराशर ने किया। पाराशर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्हें पूरा भरोसा है और वह आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सरकार उसे धूल चटाएगी। वहीं, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दुनिया के कई देशों ने भारत का समर्थन किया है और इस बार पाकिस्तान को ऐसा ठोस जवाब मिलेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ जाएगा। कार्यक्रम में नेता पवन दीक्षित ने कहा कि जल, थल और वायुसेना पूरी तरह तैयार हैं और रक्षा मंत्री ने देश को भरोसा दिलाया है कि अब केवल प्रधानमंत्री के आदेश का इंतजार है। ईएमएस