इन्दौर (ईएमएस)। अक्षय तृतीया पर इन्दौर जनपद पंचायत के ग्राम झलारिया में 112 जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। झलारिया ग्राम के श्रीराम मंदिर के पास होने वाले इस आयोजन में जल सांसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे। जनपद पंचायत की ओर से विश्वजीत सिंह सिसोदिया इस बड़े आयोजन की तैयारियाँ की गई है। अक्षय तृतीया पर इन्दौर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के इस बड़े आयोजन के लिए ग्राम झलारिया के बड़े तालाब के सामने की जमीन को समतल कर तैयार किया गया है। विवाह के लिए इन्दोर शहर और ग्रामीण से वर और वधु पक्ष की और से पंजीयन कराया गया था। 112 जोड़ो को एक साथ वैदिक मंत्रों के साथ फेरे दिलाए जाएंगे। प्रत्येक जोड़े को शासन की तरफ से 49 हजार की नगद राशि का चेक दिया जाएगा। :: बड़े डोम में मंडप और यज्ञ फेरी :: आयोजन स्थल पर बड़े डोम में 111 जोड़ो के लिए मंडप और यज्ञफेरी तैयार की गई है। अक्षय तृतीया पर इस डोम में सुबह 8 बजे से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल वर- वधु के विवाह की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कई सामाजिक संस्थाओ ने भी अपनी तरफ से वर- वधु को कन्यादान के रूप में उपहार देने की घोषणा की है। उमेश/पीएम/29 अप्रैल 2025