इन्दौर (ईएमएस) सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग के निवास स्थान पर मक्का और मदीना हज यात्रा के लिए रवाना हो रहे हाजियों और महिला हाजियों के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन और हाजी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पुष्प वर्षा कर तथा गुलदस्ते भेंट कर हाजियों का सम्मान किया। उपस्थित जनसमूह ने हाजियों से अपील की कि वे मक्का और मदीना में भारत की एकता, भाईचारे और देश की समृद्धि के लिए विशेष दुआ करें। समारोह में संस्था अध्यक्ष मंजूर बैग के साथ रियाज खान, शकील खान, समीर बैग, मुकेश बजाज, नासिर बैग, एजाज कुरैशी, रवीश पचौरी, यूनुस खान, फारुक खान, इलियास खान, हसीब परवेज हनफी, परवेज कुरैशी, फैजान बैग सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 29 अप्रैल 2025