राज्य
29-Apr-2025
...


:: खंडवा रोड स्थित अखंड परमधाम आश्रम पर सुबह अभिषेक-पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे :: इन्दौर (ईएमएस)। अयोध्या स्थित रामलला के भव्य मंदिर के न्यासी युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज की संन्यास जयंती पर बुधवार, 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे खंडवा रोड स्थित अखंड परमधाम आश्रम पर देवालयों में अभिषेक-पूजन के पश्चात युगपुरुष स्वामी परमानंद के दीर्घायू होने की कामना की जाएगी। अखंड परमधाम सेवा समिति के अध्यक्ष किशनलाल पाहवा, सचिव राजेश रामबाबू अग्रवाल एवं संयोजक विजय शादीजा ने बताया कि इस अवसर पर न्यासी मंडल के सदस्यों द्वारा गुरूदेव के चित्र पूजन का कार्यक्रम भी होगा तदपश्चात महाप्रसादी के साथ समापन होगा। उमेश/पीएम/29 अप्रैल 2025 संलग्न चित्र - युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज