राज्य
29-Apr-2025


:: मालवा मिल चौक पर शाम को आमसभा :: इन्दौर (ईएमएस)। 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय नई अनाज मंडी मालवा मिल चौराहा इन्दौर पर सुबह 10 बजे झंडा फहराया जाएगा और शाम को 5:00 बजे मालवा मिल चौराहे पर आम सभा होगी। आम सभा में माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह सम्बोध‍ित करेंगे। माकपा के जिला सचिव अरुण चौहान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की धूमधाम मजदूर कॉलोनियों व गांव की बस्तियों में दिखनी चाहिए। उन्होने मजदूरों से आव्हान किया है कि वे 1 मई को सुबह सबेरे संघर्षों के प्रतीक लाल झंडा अपने-अपने घरों पर भी लगाए। उन्होने बताया कि 1 मई को शाम को होने वाली आमसभा के लिए कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यस्थल से जत्थे बनाकर सभा स्थल पर इकट्ठा होंगे। माकपा जिला सचिव अरुण चौहान, सीटू के उपाध्यक्ष कैलाश लिम्बोदिया, लघु उद्योग मजदूर युनियन सीटू महामंत्री सीएल सरावत, सीटू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा ने कार्यकर्ताओं और मजदूर वर्ग से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उमेश/पीएम/29 अप्रैल 2025