गाजियाबाद (ईएमएस)। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत होकर गाजियाबाद में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपना लिया है. हिंदू रक्षा दल की मदद से विधिपूर्वक धर्मांतरण संस्कार कराया गया. युवती ने अपना नाम नेहा खान से बदलकर नेहा शर्मा रखा. उसने कहा, मुस्लिम धर्म अब आतंक का गढ़ बन गया है, इसलिए उसने सनातन धर्म चुना. युवती ने हिंदू रक्षा दल के सहयोग से विधिपूर्वक धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ धर्म परिवर्तन किया. इस दौरान संगठन के अध्यक्ष मौजूद रहे. धर्म परिवर्तन के बाद नेहा शर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने उसे भीतर तक झकझोर दिया. उसने बताया कि जब उसने देखा कि किस तरह आतंकियों ने हिंदुओं की पहचान पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा, तो उसे महसूस हुआ कि मुस्लिम धर्म अब आतंक का पर्याय बन गया है. उसे लगा कि हर मुसलमान आतंकी जैसा लगने लगा है. इसी भावनात्मक चोट के कारण उसने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया. धार्मिक समारोह के दौरान नेहा ने पिंकी चौधरी को रक्षा सूत्र भी बांधा और उनसे सुरक्षा का वचन लिया. नेहा ने कहा कि अब वह गर्व से कहेगी कि वह सनातन की बेटी है और मुस्लिम समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में सोचना चाहिए. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने इसे धर्मांतरण नहीं बल्कि घर वापसी बताया. उन्होंने कहा कि जो भी स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहता है, संगठन उसका स्वागत करेगा. सुबोध\२७\०४\२०२५