राष्ट्रीय
बठिंडा (ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब स्थित बठिंडा कैंट में प्राइवेट तौर पर काम कर रहे मोची को पकड़ा गया है। सेना ने उसे जासूसी के शक में पकडऩे के बाद पंजाब पुलिस के थाना कैंट के हवाले किया है। पकड़ा गया मोची 26 साल का सुनील कुमार है। जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। उसके मोबाइल से चैटिंग मिली है, जो पाकिस्तानी लडक़ी के साथ होने का शक है। ऐसे में उसे हनीट्रैप में फंसाने का भी शक जताया जा रहा है। पुलिस ने उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 52 यानी किसी साजिश के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मोची को जासूस कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस इसकी जांच कर रही है। विनोद उपाध्याय / 29 अप्रैल, 2025