रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयर 2.2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े मुंबई(ईएमएस)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 70 अंक चढक़र 80,288 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 24,336 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी रही। रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयर में 2.2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और सनफार्मा के शेयर 2.3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट रही। एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा में 1.06 प्रतिशत, मेटल में 0.95 प्रतिशत और मीडिया में 0.79 प्रतिशत रही। आईटी में 1.23 प्रतिशत की तेजी रही। विनोद उपाध्याय / 29 अप्रैल, 2025