इन्दौर (ईएमएस) हिंदू लड़की से खुद को हिन्दू बता दोस्ती करने के बाद एक बिजनेस सेंटर की पार्किंग में उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले मुस्लिम युवक को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले करते बताया कि इस युवक की कई दिनों से शिकायत आ रही थी। घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र के अपोलो टावर की है जहां कुसहाल खान निवासी खजराना को हिंदूवादी संगठन के मानसिंह राजावत और अन्य ने पकड़ पुलिस के हवाले किया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपोलो टावर की पार्किंग में युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन के नेता मानसिंह राजावत मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम कुशल प्रजापत बताया लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो बाद में उसने अपना असली नाम कुसाहल खान, निवासी खजराना बताया। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि युवती भी इसी टॉवर में एक दुकान पर काम करती है तथा उससे तीन-चार माह से संपर्क में है। वहीं युवती का कहना है कि उसने कुशल नाम बताकर ही उससे दोस्ती की थी। पुलिस को युवक के मोबाइल से और भी कई लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो तथा वीडियो मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 29 अप्रैल 2025