भोपाल(ईएमएस)। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपनी मुहिम लगातार जारी रखे हुए है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है, कि वक्फ बचाओ मुहिम शाहबानो मामले की तरह शहर से लेकर गांव तक चलाई जाएगी। सभी प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। नए वक्फ कानून का विरोध कर रहे मुस्लिम पर्सलनल लॉ बोर्ड ने विरोध प्रदर्शनों के लंबे कार्यक्रम का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन का पहला दौर 10 अप्रैल से शुरू किया गया था, जो 7 जुलाई तक चलेगा। इसी कड़ी में 30 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:15 बजे तक प्रदेश मे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट करने का आह्वान किया गया है। बोर्ड के सदस्य और कांग्रेस विधयाक आरिफ मसूद ने जानकारी देते हुए बतायसा की हर जिला मुख्यालय पर ब्लैक आउट का आह्वान किया है, मसूद ने कहा कि जो लोग इस काले कानून के खिलाफ हैं, वह अपने घरों, फैक्ट्री, मकानों, दुकानों की लाइट 15 मिनट के लिए बंद रखें। बोर्ड ने लोगों से अपील की है, कि 30 अप्रैल की रात 9 बजे लोग लाइट बंद करके अपना विरोध दर्ज कराएं। जुनेद / 29 अप्रैल