भोपाल(ईएमएस)। नजीराबाद इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइकसवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है,जिसका उपचार जारी है। इसी थाना इलाके में हुए एक और हादसे में दो भाई घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रमहा में रहने वाला विशाल सिंह (22) सोमवार की शाम करीब चार बजे वह अपने दोस्त आजाद के साथ बाइक पर सवार होकर निजी काम के चलते जा रहा था। ग्राम खजूरिया जोड़ के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार कार ने विशाल की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से दोनो चलती बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिकले पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। वहीं घायल साथी का अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मर्ग कायम कर पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार की पहचान कर ली है, जिसके चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इसी थाना इलाके में हुए दूसरे हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की ग्राम करारिया जिला विदिशा का रहने वाला नीलेश अहिरवार (24) सोमवार को अपने भाई रंजीत अहिरवार के साथ बाइक से अपने गांव से ग्राम आंकिया में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। दोपहर करीब तीन बजे आंकिया जोड़ के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयो को इलाज के लिये अस्प्ताल पहुंचाया गया। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 29 अप्रैल