नालंदा,(ईएमएस)। जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी गांव में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से करीब 30 राउंड से अधिक गोलियां चलीं, जिसमें एक कुख्यात अपराधी लाल बादशाह को उसके साथियों ने पुलिस हिरासत से छुड़ाकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात लाल बादशाह अपने साथियों के साथ बड़ी गांव में मौजूद है और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाल बादशाह सहित चार अपराधियों को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान उसके अन्य साथियों ने घात लगाकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियों की बौछार हुई। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ और एक दरोगा व सिपाही बाल-बाल बचे। हमले के बाद अपराधी हिरासत में लिए गए चारों बदमाशों को छुड़ाकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए करीब एक दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। हालांकि, फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हिदायत/ईएमएस 29अप्रैल25