पुलिस की जांच पड़ताल में पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी के निकले श्रमिक जबलपुर, (ईएमएस)। भेड़ाघाट लम्हेटाघाट ब्रिज निर्माण के लिए बाहर से आए श्रमिकों के बांग्लादेशी होने के संदेह पर जबलपुर रेलवे के मुख्य स्टेशन पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया| कुछ महिलाओं ने श्रमिकों को घेर लिया और सिविल लाईन थाने में सूचना दी| सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और श्रमिकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच की। इनमें से पांच मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के निवासी पाए गए। वहीं कुछ के पास झारखंड और उत्तर प्रदेश के आधार कार्ड मिले। सिविल लाइन थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि बंग्लादेशी होने के संदेह में श्रमिकों को रोका गया था। जिसकी तस्दीक के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। दस्तावेजों की जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि 5 श्रमिक मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के रहवासी है। जो बीते छह माह से मुम्बई कुर्ला में काम कर रहे थे। अब ठेकेदार ने उन्हें नमर्दा नदी में बन रहे भेड़ाघाट लम्हेटाघाट में चल रहे ब्रिज के काम के लिए ठेकेदार द्वारा जबलपुर लाया है। जांच के लिए ठेकेदार को भी बुलाया गया है। शेष श्रमिक यूपी और झारखंड के है। सुनील साहू / मोनिका / 29 अप्रैल 2025/ 05.53