अंतर्राष्ट्रीय
बीजिंग (ईएमएस)। चीन के लिओयांग शहर में एक रेस्टोरेंट में मंगलवार दोपहर को आग लग गई है। इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 लोग घायल हैं। मीडिया के मुताबिक हालांकि आग की घटना के पीछे की वजह को नहीं बताया गया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना पर दुख जताकर स्थानीय अधिकारियों को जांच की आदेश दिए हैं। साथ ही हादसे के दोषी लोगों को सजा दिलाने के लिए कहा है। आशीष दुबे / 29 अप्रैल 2025