बाजारों में जमकर खरीददारों की भीड़ लगी जबलपुर, (ईएमएस)। अक्षय तृतीया के स्वयंसिद्ध मुहूर्त पर बुधवार को विवाह समारोह की जबरदस्त धूम रहेगी। अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी चहल पहल रही। सोना चांदी, कपड़ा और विवाह सामग्री खरीददारी करने वालों का बाजार में जमावड़ा लगा रहा। बाजारों में सड़कों पर जाम की स्थिति रही। लोग जल्दी से जल्दी खरीददारी के लिये बेताब रहे। शहर के मुख्य बाजार में मार्गो पर घण्टों जाम लगा रहा। शहर में जहां जहां मुख्य बाजार हैं, मसलन गंजीपुरा, बड़ा फुहारा, सराफा बाजार, निवाड़गंज, मनिहारी मार्केट, गोरखपुर, सदर, रांझी, गोहलपुर, घमापुर में भारी भीड़भाड़ रही। यहां भारी चौपाया वाहनों और टू व्हीलरों की पार्विंâग से मार्ग वैसे ही सकरे हो गये थे और मार्गो पर जाम लग गया था। आज विवाह समारोह के साथ-साथ परम्परा अनुसार घर-घर गुड्डा गुड़ियों का व्याह भी रचाया जाएगा। बरा के पेड़ के नीचे गुड्डा गुड़ियों की शादी की रस्म पूरी की जाएगी। नये मौसमी फलों और नये मटकों का भी कच्चे सूत के बंधन के साथ भगवान को अर्पित कर आगाज किया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि स्वयंसिद्ध महामुहूर्त होता है। बिना मुहूर्त के आज तमाम ज्योतिष बंधनों से मुक्त होकर ब्याह की रस्म पूरी हो जाती है। विवाह समारोहों की आज के शुभ मुहूर्त में इतनी अधिक संख्या है कि एक भी बारात घर, बैण्ड बाजे, कुक और केटरर्स सब बुक हैं। आज के स्वयं सिद्ध मुहूर्त में विवाह करने वालों ने 6 से 8 महीने पहले ही बारात घरों, बैण्ड बाजों, आतिशबाजों ओर केटरर्स की बुकिंग कर ली थी। अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर बाजारों में रौनक आबाद रही। प्रमुख बाजार स्थलों की सड़कें छोटी पड़ गई थीं। खासकर कपड़ों, बर्तन और आभूषणों के प्रतिष्ठानों में जमकर खरीदारी हुई और बाजारों में जाम लगा रहा। यहां उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सड़कों के अंदर दुकान की सीमा में दुकानें लगाने के निर्देश दिये गये हैं, लेकिन इन निर्देशों पर कुछ भी पालन नहीं हो पा रहा है। नगर निगम के अमले ने कुछ दिन कार्यवाही की और फिर कार्यवाही ठप्प हो गई। नतीजा यह हुआ कि दुकानें सड़कों तक पसरी रहीं और वाहन बीच सड़कों पर खड़े रहे। सुनील साहू / मोनिका / 29 अप्रैल 2025/ 06.34