29-Apr-2025
...


जय जय परशुराम के उद्घोष से गूंजा जुलूस पथ जबलपुर, (ईएमएस)। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण एकता मंच द्वारा मालवीय चौक से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। विप्रकुल शिरोमणि आराध्य प्रभु भगवान परशुराम की जयंती पर शहर में उनके जयघोष की गूंज रही। ब्राम्हण समाज के विविध संगठनों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित कर भगवान परशुराम का पूजन-अर्चन किया गया। इसी श्रृंख्ला में मंगलवार को ब्राह्मण एकता मंच द्वारा कल शाम 5 बजे मालवीय चौक से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ विप्र कुल शिरोमणि पंडित वासुदेव शास्त्री, जगतगुरू स्वामी राघवदेवाचार्य महाराज, जगतगुरू स्वामी नरसिंह दास महाराज, स्वामी चैतन्यानंद , ब्रिज बिहारी सरकार, डॉ० उमेश द्विवेदी (खकरिया वाले) ने पूजन अर्चन कर किया| शोभायात्रा में विधायक सुशील तिवारी इंदु, विधायक अभिलाष पांडे, विधायक लखन घनघोरिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पंडित योगेंद्र दुबे, पंडित राम दुबे, पंडित कपिल दुबे, आलोक पाठक, भाजपा नेता विनोद गोंटिया, सुधीर नायक, पंडित सतीश उपाध्याय, डॉ अश्वनी त्रिवेदी, अयोध्या तिवारी, अमरीश मिश्रा, श्रीमति गीता शरद तिवारी, पंकज पांडे, विनोद शर्मा, अटल उपाध्याय, संदीप जैन, आलोक अग्निहोत्री, अनिल तिवारी, विश्वदीप पटेरिया, योगेन्द्र मिश्रा, नरेश शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, अजय दुबे, रजनीश पांडे, आशुतोष तिवारी, संतोष पंडा, शरद अग्रवाल, एड.सचिन अग्रवाल, डॉ सुधीर अग्रवाल, राहुल तिवारी, आयुष चौबे आदि शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत...... मालवीय चौक से प्रारंभ हुई भगवान परशुराम शोभायात्रा में बैंड दल के साथ-साथ भगवान श्री हनुमान जी, दादा गुरु, भगवान परशुराम अनेक संत महात्माओं के तैल चित्र और झांकियां निकली। पूरा जुलूस मार्ग जय-जय परशुराम के उद्घोष से गूंज रहा था। जगह-जगह शोभायात्रा का पूजन-अर्चन कर मिष्ठान और शीतल जल के पाउच वितरित कर स्वागत किया गया। मालवीय चौक से प्रारंभ हुआ जुलूस काफी लंबा था, जिसका अग्रिम भाग गंजीपुरा में तो अंतिम छोर मालवीय चौक पर था| शोभायात्रा में न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि अन्य समाजों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल थे। मालवीय चौक से प्रारंभ हुआ जुलूस, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, बड़ा फुहारा, कमानिया होते हुए कोतवाली थाने के सामने समाप्त हुआ। यहां स्नेह भोज के साथ प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा में बैंड एवं विप्र समाज रत्नों के तैल चित्रों के साथ विभिन्न झांकियां सम्मिलित रही, विप्र समाज आतंकवाद का विरोध करते हुए हाथों में आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर चल रहे थे| शोभा यात्रा में कान्यकुब्ज बाह्मण सभा, भार्गव बाहाण कल्याण समिति, सनाठ्य बाह्मण सभा, सनाठ्य कल्याण परिषद, अखिल भारतीय बाह्मण महासभा, अखिल भारतीय एकीकृत परिषद, स्वंयवर संस्कार मंच, संपूर्ण व्यह्मण कल्याण महासभा, संपूर्ण ब्राह्मण मंच, बाह्मण मंच, विप्र सेवा मण्डल, विप्र जनेऊ मंच, महाराज परशुराम सेना के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां भी उपस्थित रही| सुनील साहू / मोनिका / 29 अप्रैल 2025/ 06.12