आईपीएल में अपने डेब्यू मैच के पहले ओवर में 30 रन देने वाले खिलाड़ी नई दिल्ली (ईएमएस)। अफगानी पेसर करीम जनत को आईपीएल में डेब्यू कैप 28 अप्रैल को मिली। गुजरात टाइटन्स ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। करीम के सामने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी थे, लेकिन वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी कर अफगानी पेसर का आईपीएल करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया। बात दें कि भारत में टी20 क्रिकेट में पिछले दो ओवरों में करीम जनत ने 66 रन लुटा दिए हैं। करीम वैभव के सामने गेंदबाजी करने के लिए उतरे। करीम की पहली गेंद पर वैभव ने छक्का जड़ा, दूसरी गेंद पर चौका लगाया, तीसरी गेंद पर फिर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर फिर से चौके जड़े और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर कुल 30 रन ओवर में वैभव ने जड़े। इसके बाद करीम को एक भी ओवर कप्तान शुभमन गिल ने नहीं दिया। यहां तक कि वे कुछ ओवर के बाद आउट भी हो गए थे। ये अपने आप में करीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड है, क्योंकि आईपीएल डेब्यू में कभी किसी भी गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में 25 से ज्यादा रन नहीं दिए। 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलकर वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 रन दिए थे। अब 2025 में 30 रन करीम ने लुटाए। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में पिछले दो ओवरों में भारत में खेलते हुए करीम जनत ने कुल 66 रन लुटा दिए हैं। दरअसल, इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते साल बेंगलुरू में खेला गया था। उस मैच में आखिरी ओवर करीम ने फेंका था। उस ओवर में करीम जनत ने रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के खिलाफ कुल 36 रन लुटाए थे। इस तरह उनके पिछले दो ओवरों में भारत में 66 रन गए हैं। आशीष दुबे / 29 अप्रैल 2025