नई दिल्ली (ईएमएस)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 165 पालिका सहायकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। इस फैसले से उन कर्मचारियों में असमंजस का माहौल है जिनकी सैलरी रोकने का फैसला लिया गया है। हालांकि यह आदेश जांच पूरी होने तक के लिए है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कुल 8137 पालिका सहायकों में 7972 के कागजों का सत्यापन हो चुका है लेकिन 165 पालिका सहायकों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। इसलिए एनडीएमसी ने यह फैसला किया है कि इन पालिका सहायकों को वेतन नहीं दिया जाएगा। साथ ही इन पालिका सहायकों को असत्यापित मानकर एनडीएमसी चलेगी। उल्लेखनीय है कि साल 2023 में एनडीएमसी ने 4500 से अधिक पालिका सहायकों को स्थायी किया था। इन पालिका सहायकों के दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा करना था। लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी न होने के बाद एनडीएमसी के कार्मिक विभाग ने यह निर्णय ले लिया है कि जांच न होने तक वेतन नहीं मिलेगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/29/अप्रैल /2025