रायबरेली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। दौरे के दौरान पहले दिन उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुई जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में वह बतौर सभापति शामिल हुए, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। पिछली बैठक में जिन मामलों पर कार्य नहीं हुआ था, उन्हें लेकर राहुल गांधी ने अधिकारियों से जवाब-तलब किया। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और जमीनी हकीकत जानने पर जोर दिया। राहुल गांधी के साथ अमेठी से सांसद केएल शर्मा भी दिशा की बैठक में मौजूद रहे। विशाखा इंडस्ट्रीज का किया दौरा दो दिवसीय दौरे के दौरान सांसद राहुल गांधी ने बछरावां क्षेत्र की विशाखा इंडस्ट्रीज का दौरा किया, जहां उन्होंने कंपनी के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। सामाजिक सरोकार की दिशा में पहल करते हुए उन्होंने 15 जरूरतमंदों को हाथ ठेले भी वितरित किए। पोस्टरबार भी आया नजर इस बीच, राहुल गांधी के दौरे से पहले हरचंदपुर क्षेत्र में उनके खिलाफ लगाए गए कुछ पोस्टर और होर्डिंग चर्चा का विषय बने रहे। इन पोस्टरों में उनके कथित बयानों को लेकर नाराजगी जताई गई है। एक पोस्टर में लिखा गया, “तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे।” वहीं, एक अन्य पोस्टर में अपील की गई, “राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए।” हिदायत/ईएमएस 29अप्रैल25