जयपुर (ईएमएस)। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक मातादीन मीना ने राज्यभर से आए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों, प्रोग्राम अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता विभाग द्वारा संचलित आवासीय विद्यालयों में शत—प्रतिशत नामांकन, बच्चों की छात्रवृति, छात्रावासों में ड्रेस की डीबीटी जैसे संवेदनशील विषयों पर कार्य करना है। निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें फ़ील्ड में जाकर ज्यादा से ज्यादा कार्य करना चाहिए जिससे वे समस्याओं की जड़ तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर विभाग के निर्माणाधीन आवासीय विद्यालयों का कार्य भी जल्द पूरा करवा लिया जाए जिससे आगामी सत्र में कक्षाओं का संचालन किया जा सके। अशोक शर्मा/ 5 बजे/29 अप्रेल 2025