जयपुर (ईएमएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं की प्रगति एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि कोटा संभाग में पानी की उचित उपलब्धता है। पानी के बेहतर प्रबंधन एवं वितरण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकाल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए कोई भी नई योजना बनाने से पहले उस क्षेत्र की भविष्य में बढऩे वाली आबादी के अनुसार मांग तथा पशुधन, माइनिंग सेक्टर एवं उद्योगों के लिए पानी की उपलब्धता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। बिरला ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की अधिक किल्लत है वहां सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही नए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने समर कंटीजेंसी के तहत हैण्डपम्प एवं ट्यूबवेल के कार्य समय पर पूरे करने तथा टंकी या पाइप लाइन अधूरी होने जैसी शिकायतों का समाधान करते हुए पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए पीएचईडी के सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों के अनुभव का लाभ लेने का भी सुझाव दिया। अशोक शर्मा/ 5 बजे/29 अप्रेल 2025