राष्ट्रीय
29-Apr-2025


जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर दर्जनों रिसॉर्ट और मशहूर पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह फैसला लिया गया है। खूबसूरत इलाके में, जो अपनी शांत वादियों और ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है, करीब 48 रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं। दूधपात्री और वेरीनाग जैसे कई पर्यटन स्थल अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह फैसला किया है। कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी, इसी वजह से 87 में से 48 पर्यटक स्थानों को बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद घाटी में कुछ आतंकी सक्रिय हो गए हैं और वह हमला कर सकते हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के घरों को उड़ाने का बदला लेने के लिए टीआरटी संगठन कुछ खास लोगों की हत्या और बड़े हमले की योजना बना रहा है। इसी वजह से गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर पुलिस की खास टीमें और एंटी फिदायीन दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। आमतौर पर घाटी में आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। इस हमले का असर कश्मीर के हर क्षेत्र पर पड़ सकता है, लेकिन सबसे ज़्यादा नुकसान पर्यटन को हो सकता है। इससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था, जो कई सालों की मेहनत के बाद थोड़ी ठीक हो रही थी, फिर से कमजोर हो सकती है। साथ ही कश्मीर के लोगों की कमाई पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। सिराज/ईएमएस 29अप्रैल25