इस्लामाबाद(ईएमएस)। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया था कि आतंकियों के आकाओं और आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद पाकिस्तान के पसीने छूटने लगे। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कुछ कहते हैं कुछ मुंह से निकलता है। वे बार बार अपने बयान से पलट रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कह दिया कि भारत एक-दो दिन में पाकिस्तान पर अटैक कर सकता है। लेकिन जब पाकिस्तान में उनके इस बयान पर बवाल मचा तो सफाई देने लगे। अब कह रहे हैं कि हमने तो ऐसा कहा ही नहीं है। हमारी बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। इससे पहले ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा था कि भारत की आर्मी कभी भी पाकिस्तान में घुस सकती है। उनसे निपटने के लिए हमने अपनी सेनाओं को मजबूत कर लिया है। ऐसी स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लेने होते हैं, और वे निर्णय ले लिए गए हैं। भारत के खौफ में आए आसिफ ने कहा था, भारत की ओर से जिस तरह के बयान आ रहे हैं, उसे देखते हुए पाकिस्तान सेना ने सरकार को इंडियन आर्मी के हमले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि इंडियन आर्मी अटैक करने वाली है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। हम अपने एटामिक बम का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व के लिए खतरा पैदा होगा। आसिफ ने यह भी कहा कि अगले दो से चार दिनों में युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, बाद में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा, ‘मुझसे युद्ध की संभावना के बारे में पूछा गया था… मैंने कहा कि अगले तीन से चार दिन महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मैंने यह नहीं कहा कि तीन दिनों के भीतर युद्ध छिड़ जाएगा। रक्षामंत्री ने गीदड़भभकी देते हुए कहा, खतरा है और यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो हम पूरी तरह तैयार हैं। यदि हम पर युद्ध थोपा जाता है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं देश की रक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/29अप्रैल2025