इन्दौर (ईएमएस) 68 वीं राष्ट्रीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 30 अप्रैल से 5 मई तक दिल्ली में आयोजिन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने वाली मध्यप्रदेश टीम में इन्दौर के किड्स कॉलेज स्कूल के छात्रों तीर्थ जैन व पहल जैन का चयन किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के मध्य प्रदेश खो-खो टीम में चयनित होने पर अन्य साथी खिलाड़ियों व इनके कोच भरत यादव व अन्य ने हौसला अफजाई करते इन्हें बधाई शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों की क्षमता व प्रतिभा को निखारने के लिए ग्वालियर में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन भी किया गया है जहां प्रशिक्षण के बाद दोनों खिलाड़ी भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आनन्द पुरोहित/ 29 अप्रैल 2025