29-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस) लिंबोदी खंडवा रोड स्थित गंगा गार्डन पर आज बुधवार 30 अप्रैल को प्रज्ञाशील जाटव अहिरवार समाज कल्याण समिति का नौवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसमें बड़वानी, सागर, भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर जिले के जोड़े शामिल होंगे। साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक और समाजजन भी आएंगे। आयोजकों के अनुसार समिति की ओर से वर पक्ष को सफारी सूट का कपड़ा एवं वधू पक्ष को मंगल सूत्र, बिछुड़ी एवं अन्य जरूरत का सामान दिया जाएगा । साथ ही वर-वधुओं को समाजसेवी भी उपहार भेंट करेंगे। आयोजन का उद्देश्य सादगीपूर्ण विवाह की परंपरा को आगे बढ़ाना है। सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। आनन्द पुरोहित/ 29 अप्रैल 2025