इन्दौर (ईएमएस) नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सचिव कृष्णकांत रोकड़े के नेतृत्व में निमाड़ महासंघ विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें शहर को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि वर्तमान में आम नागरिकों को महंगे दामों पर प्लास्टिक बोतल का पानी खरीदना पड़ता है, जिससे निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कई बार सड़कों पर फेंकी गई प्लास्टिक बोतलों के कारण दोपहिया वाहन चालकों की दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ऐसे में योजना के माध्यम पेयजल उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। आनन्द पुरोहित/ 29 अप्रैल 2025