29-Apr-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरली में आए तेज आंधी-तूफान में वहा संचालित गौशाला को भारी नुकसान पहुंचा हैं। गौशाला के संचालक विनोद शुक्ला महाराज ने बताया कि गौशाला में इस समय 350 गायें हैं और इस आंधी-तूफान से गौशाला में किसी भी गौ माता को नुकसान नहीं हुआ है। उल्लेखनीय हैं की आंधी-तूफान के कारण गौशाला की टिन शेड उड़ गई है, जिससे गौशाला अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मवेशियों को अब खुले आसमान के नीचे तेज धूप में रहना पड़ रहा है।गौशाला के संचालक ने सरकार से मदद की मांग करी है। उन्होंने कहा कि गायों के सिर पर अब छत नहीं है और उन्हें नहीं पता कि अब वे कहां रहेंगी। सरकार से जल्द मदद करने अपील की गई है। 29 अप्रैल / मित्तल