29-Apr-2025
...


* पर्यटक नहीं ले पा रहे मनोरम दृश्य का आनंद * मोटर बोट और नाव का संचालन बंद होने से नाविकों में मायूसी कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर से करीब 45 किमी की दूरी पर जिले का रमणीय और दर्शनीय सतरेंगा पिकनिक स्पॉट स्टेट हैं, जिसे मिनी गोवा भी कहा जाता है। यहा पहाड़ों और सुंदरवादियों के बीच बसा सतरेंगा पिकनिक स्पॉट है, जहा के मनमोहक नजारों का लुत्फ उठाने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी पर्यटक आते हैं। लेकिन इस भीषण गर्मी के बीच पहुंचने वाले पर्यटकों को यहां आनंद लेना फीका पड़ रहा है। बड़े दूर से पर्यटक यहां पिकनिक मनाने, नहाने पहुंच रहे हैं लेकिन पानी का जलस्तर काफी कम हो जाने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। पर्यटक पानी के सुंदर दृश्य का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे चर्चित पिकनिक स्पॉट सतरेंगा में भीषण गर्मी के कारण पानी का जल स्तर काफी कम हो गया है जिस वजह से यह पिकनिक स्पॉट फिलहाल वीरान हो गया हैं। * नाविकों में दिखी मायूसी सतरेंगा में भीषण गर्मी की वजह से पानी का जलस्तर काफी कम हो गया है जिस वजह से यहां पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके कारण यहां चलने वाले मोटर बोट और नाव का संचालन भी बंद हो गया। इसका सीधा असर नाविकों पर पड़ रहा है। नाविकों का कार्य बंद होने के कारण वे बेरोजगार हो गए हैं उनमें मायूसी साफ दिख रही है। 29 अप्रैल / मित्तल