इन्दौर (ईएमएस) परशुराम मंदिर साईं विहार कालोनी से सर्व ब्राह्मण समाज राऊ द्वारा 1 मई 2025 को भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। अध्यक्ष अनिल जोशी व युवा संगठन अध्यक्ष आशीष नागर में बताया कि यात्रा गुरुवार 1 मई 2025 शाम पांच बजे भगवान परशुराम मंदिर साईं विहार कालोनी से शुरू होकर सत्संग भवन, तेजाजी चौक से कन्या शाला परिसर एबी रोड पर समाप्त होगी। आनन्द पुरोहित/29 अप्रैल 2025