-वैभव की बदौलत राजस्थान जीत सकती है ट्रॉफी तो धोनी की हो सकती है विदाई? नई दिल्ली (ईएमएस)। भातर में आईपीएल मैच खेले जा रहे हैं। इसमें कब-क्या करिश्मा हो जाए कोई नहीं जानता। किसी ने सोचा भी नहीं था कि 14 साल का लड़का इंटरनेशनल गेंदबाजों के सामने टिक पाएगा? अपने शानदार शतक से दुनिया का दिल जीत लेगा? वैभव सूर्यवंशी ने शानदार आगाज किया है। कम उम्र में शतक लगाकर बोल्ड स्टेटमेंट दिया। उसने बता दिया कि टीम इंडिया… में अब उसकी एंट्री होने वाली है। वैभव आईपीएल में धूम मचा रहा है। उसके लिए उम्र महज एक नंबर है। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने धुंरधर गेंदबाजों की गेंद को मैदान में चारों और घुमा दिया है। उनके शतक ने सबको चौंका दिया। उसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। वैभव सच कहें तो छोटा पैकेज और बड़ा धमाका हैं, जिस अंदाज में वैभव ने सोमवार के मैच में गुजरात को पानी पिलाया, उसने राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ पारी से लग रहा कि आईपीएल वाले एड की भविष्यवाणी कहीं सच न हो जाए। दरअसल जियो हॉट स्टार पर धोनी-संजू सैमसन का वाला वह ऐड खूब पसंद किया गया। इसमें धोनी कहते हैं- संजू सुना है कि 13 साल के बच्चे खिला रहे हो? इसके बाद संजू कहते हैं- जी भैया. फिर धोनी कहते हैं- उसके पैदा होने से पहले हमने आईपीएल जीत लिया था। इस पर संजू कहते हैं कि कोई बात नहीं भैया, आपके आईपीएल के जाने से पहले वह भी एक जीत लेगा। तब धोनी कहते हैं- टीम मेट तेरा, ऐटिट्यूड मेरा। उस ऐड में जो बात कही गई थी, वह अब सच साबित होती नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि वैभव सूर्यवंशी राजस्थान की नैया पार लगा देगा। इसकी पहली स्क्रिप्ट उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में लिख दी है। उनकी शतकीय पारी की वजह से राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। दूसरी ओर धोनी की टीम खस्ता हाल में है। प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपरकिंग सबसे नीचे है। इसका मतलब है कि धोनी की टीम की इस बार आईपीएल जितने की संभावना ना के बराबर है। ऐसी भी अटकलें हैं कि धोनी अब शायद विदाई ले सकते हैं। वैभव की पारी ने राजस्थान को गेम में जिंदा रखा है। राजस्थान को गुजरात ने बड़ा टोटल दिया था। सबकी नजरें यशस्वी जायसवाल पर थी, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने आते ही कैमरे अपनी ओर मुड़वा लिया। ताबड़तोड़ शुरुआत कर गुजरात को गेम में बहुत पीछे छोड़ दिया। वैभव ने महज 38 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसमें उन्होंने 11 छक्के लगाए। यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने संजू सैमसन के 10 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एक रिकॉर्ड और भी है। इस आईपीएल में धोनी सबसे ओल्डेस्ट प्लेयर हैं, जबकि वैभव यंगेस्ट है। छक्कों के मामले में वैभव ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। सिराज/ईएमएस 29अप्रैल25