29-Apr-2025
...


बस्ती,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अलीगढ़ जैसी एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। यह मामला जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र का है, जहां अपनी लड़की का रिश्ता तय करने के बाद फोन पर बातचीत से शुरू हुई नजदीकियां अंततः रिश्तों की मर्यादा को लांघ गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस्ती के युवक का रिश्ता चार महीने पहले गोंडा जिले की एक लड़की से तय हुआ था। पहले लड़की से होने वाले दामाद की बात हो रही थी फिर सास भी अपने होने वाले दामाद से बातचीत करना शुरू कर दी। शुरू में किसी को इस बातचीत पर कोई संदेह नहीं हुआ, लेकिन जब बातचीत का समय बढ़ा और सास के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला, तो परिजनों को भी शक होना लाजमी था। लड़की का रिश्ता टूटा, लेकिन..... परिवार वालों के सामने जब यह सच लाया गया, तो लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया और लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई। ऐसे में समझा गया कि सास और पहले वाले दामाद के बीच भी बातचीत बंद हो जाएगी, लेकिन युवक और महिला के बीच बातचीत जारी रही। यहां लड़की की शादी का समय करीब आया वहां सास तीन दिन पहले युवक को लेकर अचानक घर से गायब हो गई। इस पर परिजनों ने पहले खुद उनकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो दुबौलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने पर युवक के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और तलाशी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। अलीगढ़ जैसी घटना की पुनरावृत्ति यह मामला हाल ही में अलीगढ़ में सामने आए उस मामले से काफी मेल खाता है, जहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी। उस घटना में भी रिश्तों की मर्यादा टूटी थी और समाज को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। अब बस्ती की यह घटना भी स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही दोनों की तलाश कर ली जाएगी और मामले का खुलासा हो जाएगा। हिदायत/ईएमएस 29अप्रैल25