व्यापार
29-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस का मुनाफा 22 प्रतिशत बढ़कर 190.66 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 156.75 करोड़ रुपये रहा था। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया ‎कि जनवरी-मार्च 2025 में कुल आय बढ़कर 18,291.63 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 13,327.05 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा बढ़कर 1,225.81 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 147.99 करोड़ रुपये था। कुल आय 2024-25 में बढ़कर 63,910.28 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 51,518.71 करोड़ रुपये थी। एडब्लूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल तथा अन्य खाद्य उत्पाद बेचती है। सतीश मोरे/29अप्रेल ---