राष्ट्रीय
29-Apr-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर गायब लिखी एक छवि पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने बिना किसी का नाम लिए या लिखे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक कुर्ता-पैजामा वाली छवि जिसके ऊपर गायब लिखा है पोस्ट की है। कांग्रेस द्वारा शेयर किया गया यह पोस्टर सिधे प्रधानमंत्री मोदी के गायब होने की ओर संकेत करता है। दरअसल कांग्रेस लग्रातार आतंकी हमले के खिलाफ सरकार के प्रति एकजुटता दिखाते हुए मुंहतोड़ जवाब देने की बात कहती रही है। बावजूद इसके सभी दलों की हुई संयुक्त बैठक से भी पीएम मोदी गायब रहे और इस पर कोई संदेश भी नहीं दिया। अब इसे लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं। कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए पोस्टर में छवि का सिर और हाथ-पैर गायब दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस छवि वाले पोस्टर को शेयर करते हुए कहा है, कि जिम्मेदारी के समय गायब। अब लोगों ने इसे सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस का हमला बता रहे हैं और भाजपा नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयान देने सोशल मीडिया पर आगे आ गए। भाजपा ने कहा कांग्रेस पाक से ले रही ऑर्डर यहां पलटबार करते हुए भाजपा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज ने कहा हमसे कहा गया कि हम पाकिस्तान की सुने और पानी नहीं रोके। कांग्रेस आखिर किसके साथ खड़ी है? भारत के या पाकिस्तान के? वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर पाकिस्तान से ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को तो पाकिस्तान के पूर्व मंत्री साझा करते हैं। इस तरह कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट गायब ने राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है और क्रिया की प्रतिक्रिया शुरु हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर इन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को खुलकर बोलने का अवसर तो प्रदान करता दिख रहा है, लेकिन सवाल भी किया जा रहा है कि क्या आतंकी हमले जैसे मामले पर इस तरह से राजनीति होनी चाहिए, जबकि माकूल जवाब देने का यह सही समय है। हिदायत/ईएमएस 29अप्रैल25