राष्ट्रीय
29-Apr-2025


- आग लगने की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ बांद्रा (ईएमएस)। महाराष्ट्र के बांद्रा में स्थित लिंकिंग रोड पर बने लिंकिंग स्क्वायर मॉल के क्रोमा शोरूम में अचानक आग लगने से बहुत नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक आग मंगलवार सुबह चार बजे लगी है। लिंकिन स्क्वेयर मॉल चार मंजिला एक इमारत है जिसमें एक क्रोमा शोरूम बेसमेंट में बना हुआ है। क्रोमा शोरूम के बेसमेंट पर लगी आग कुछ ही देर में ऊपर की मंजिलों की तरफ भी बढ़ती दिखी। बांद्रा के लिंकन इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। मॉल में आग लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी भी पहुंचे हैं। एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा कि फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण आग बढ़ती गई। हालां‎कि आग पर काबू पा ‎लिया गया है। उन्होंने बताया कि बेसमेंट में क्रोमा के शोरूम में एक छोटा सा स्पार्क हुआ था। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो उनसे पानी लाने के लिए कहा गया लेकिन उनके पास जरूरी उपकरण नहीं थे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पास जो कारण थे उनका इस्तेमाल करना भी उन्हें नहीं आ रहा था। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना पूरी तरह से फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण बढ़ी है। आई लाइक की क्रोमा शोरूम के अंदर कोई भी इंसान नहीं फंसा है। लेकिन आग लगने की इस घटना के कारण माल की कई शोरूम को बड़ा नुकसान हुआ है। सतीश मोरे/29अप्रेल ---