- दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 97680 हजार रुपये प्रति दस ग्राम नई दिल्ली (ईएमएस)। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माने जाने की वजह से इस दिन लोग अक्सर सोने की खरीदारी करते हैं। सोने के खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर है कि आने वाले दिनों में सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति दस ग्राम से 70000 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। यह दावा गोल्ड माइनिंग यानी खदानों से सोना निकालने वाली कंपनी ने किया है। फिलहाल, दिल्ली में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 97680 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास है। ऐसे में अगर यह भाव टूटकर 70 हजार के लेवल पर पहुंचता है तो सोना तो 27000 रुपये सस्ता हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड माइनिंग का काम करने वाली कंपनीने दावा किया है कि अगर टैरिफ वॉर और ट्रेड टेंशन घटता है तो 12 महीनों में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है। इस कंपनी का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं। फिलहाल, अभी यह कीमत 3300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है। अगर इस कंपनी के दावे पर यकीन किया जाए तो भारत में सोने की कीमतें 1 लाख रुपये के रिकॉर्ड स्तर से टूटकर 70000 रुपये के स्तर तक आ सकती है। फिलहाल, सोने का भाव 97000 रुपये प्रति दस ग्राम से 27000 रुपये सस्ता हो सकता है। वहीं सोने के भाव में आने वाले दिनों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, ऐसा कमोडिटी एक्सपर्ट्स कर रहे हैं। सतीश मोरे/29अप्रेल ---