ट्रेंडिंग
29-Apr-2025
...


श्रीनगर,(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर में हालिया हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। जानकारी अनुसार, पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टरों में अकारण गोलीबारी की। हल्की गोलीबारी के जरिए पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की है, जिसका भारतीय जवानों ने सतर्कता के साथ मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। इस गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था। आतंकियों के खिलाफ भारत चला रहा सख्त अभियान पहलागाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सर्च अभियान छेड़ रखा है। सुरक्षाबलों ने कई संदिग्ध आतंकियों के घरों को ध्वस्त भी कर दिया है। सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पहलगाम की बैसारन घाटी से सटे कोकरनाग के जंगलों में एक आतंकी समूह के छिपे होने की सूचना पर सेना ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। हिदायत/ईएमएस 29अप्रैल25