मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विश्व क्रिकेट में सबसे धनी बोर्ड है। इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे अधिक रनों के लिए दी जाने वाली ऑरेंज कैप व सबसे अधिक विकेटों के लिए दी जाने वाली पर्पल कैप के लिए काफी कम इनामी राशि देता है। आईपीएल में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ 10 लाख रुपए दिए जाते हैं जबकि इस बड़े स्तर के टूर्नामेंट को देखते हुए काफी कम है। इसका कारण है कि मैच फीस के तौर पर ही 7.5 लाख रुपए दिये जाते हैं, इसके अलावा नीलामी की राशि अलग होती है। वहीं पर्पल और ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए खिलाड़ी को काफी प्रयास करने पड़ते हैंलेकिन उसके अनुसार रकम नहीं मिलती। आईपीएल में पर्पल कैप या ऑरेंज कैप जीतना आसान काम नहीं है। आईपीएल में सिर्फ 3 गेंदबाज हैं जो 2 बार यह कैप जीते हैं। ब्रावो ने 2013, 2015 में पर्पल कैप जीती थी। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2016, 2017 में यह कैप अपने नाम की थी। वहीं, ऑरेंज कैप की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने अब तक कुल 3 बार ऑरेंज कैप जीता है. उन्होंने 2015, 2017, 2019 में यह अवॉर्ड जीता था। गिरजा/ईएमएस 29 अप्रैल 2025