नई दिल्ली (ईएमएस)। एमजी मोटर कंपनी अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए विंडसर ईवी को एक बड़े 55केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह नया मॉडल मई 2025 में बाजार में उपलब्ध हो सकता है। वर्तमान में, एमजी विंडसर ईवी में 38केडब्ल्यूएच का लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज में 331 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। हालांकि, अपकमिंग 55केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ नई विंडसर ईवी सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किमी की रेंज ऑफर करेगी। इसके अलावा, नई विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (अडास) के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन असिस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। एमजी विंडसर ने महज छह महीनों में 20,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक नया माइलस्टोन हासिल किया है, जिससे यह देश की सबसे तेज़ बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। भारतीय बाजार में विंडसर ईवी तीन वैरिएंट्स एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है, जो ग्राहकों को विभिन्न विकल्प प्रदान करती है। बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए एमजी मोटर ने अपनी विंडसर ईवी की बुकिंग अक्टूबर 2024 में शुरू की थी और यह अब तक देश की बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन गई है। सुदामा/ईएमएस 29 अप्रैल 2025