व्यापार
29-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां 10 लाख रुपये से कम कीमत में भारत में अपनी नई एसयूवी मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में 5 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें कुछ अपडेटेड वर्जन और इलेक्ट्रिक मॉडल्स शामिल होंगे। टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी पंच का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने जा रही है। इस नई टाटा पंच में बदलते हुए डिजाइन के साथ बेहतर फीचर्स मिलेंगे, हालांकि इसमें पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, मारुति सुजुकी अपनी फ्रोंक्स एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस मॉडल में हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, जिससे एसयूवी का माइलेज करीब 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकता है। हुंडई अपनी वेन्यू एसयूवी का नया वर्जन लॉन्च करेगी, जिसमें डिजाइन और इंटीरियर्स में सुधार होगा, लेकिन पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। महिंद्रा अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सO का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने जा रही है, जो एक बार चार्ज करने पर 400 से 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। यह महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और इसका मुकाबला टाटा पंच ईवी से होगा। रेनॉल्ट भी अपनी किगर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसमें नए एक्सटीरियर्स और इंटीरियर्स मिलेंगे, हालांकि पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। इन सभी नई एसयूवी के लॉन्च से भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर और किफायती विकल्प मिलने की संभावना है। बता दें कि वर्तमान में, भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सुदामा/ईएमएस 29 अप्रैल 2025