व्यापार
29-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। चाइनीज कंपनी वीवो अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन का नाम वीवो एक्स फोल्ड 4 या एक्स फोल्ड 5 हो सकता है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा है कि वीवो का नया फोल्डेबल फोन इस साल की तीसरी तिमाही में मार्केट में एंट्री कर सकता है। हालांकि, टिपस्टर ने इस फोन का नाम अभी नहीं लिया है, लेकिन लीक में फोन के बारे में जो जानकारियां दी हैं, उससे माना जा रहा है कि यह एक फोल्डेबल डिवाइस हो सकता है। टिपस्टर ने कहा कि वीवो का यह नया फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वीवो एक्स फोल्ड 3 की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। वीवो एक्स फोल्ड 4 प्रो के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर कंपनी इसे लॉन्च करती है, तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है। एक्स 4 फोल्ड प्रो की बात करें, तो कंपनी इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। यह फोन पेरिस्कोप-स्टाइल टेलिफोटो कैमरा और वायरलेस चार्जिंग से लैस हो सकता है। अफवाह है कि कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन में आपको एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। फोन में कंपनी एक अल्ट्रावाइड शूटर भी दे सकती है। फोन की बैटरी 6000 एमएएच की हो सकती है। साथ ही यह फोन आईपीएक्स8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आ सकता है। कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह फोन बड़े साइज वाले अमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस डिस्प्ले में आपको हाई-रिफ्रेश रेट और मिनिमल बेजल्स देखने को मिल सकते हैं। फोन में आप टॉप-क्वॉलिटी का हिंज भी देखने को मिल सकता है। यह स्क्रीन की क्रीज को कम और ड्यूरेबिलिटी को बेहतर करेगा। सुदामा/ईएमएस 29 अप्रैल 2025